अयोध्या। रामनगरी के संतों ने भी शुक्रवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। श्रीराम अस्पताल में सागरिया पट्टी के महंत ज्ञानदास व मणिरामदास की छावनी के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास को कोराना का पहला टीका लगाया गया।
टीका लगवाने के बाद महंत ज्ञानदास ने कहा कि कोरोना महामारी को नियंत्रित करने के लिए सभी को टीका लगवाना चाहिए। कहा कि उन्हें टीका लगवाने के बाद किसी भी तरह की परेशानी का अहसास नहीं हुआ।
इसी तरह महंत कमलनयन दास ने भी टीका लगवाने की सभी से अपील करते हुए कहा कि लोग किसी भ्रम में न पड़ें। कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित हैं इसको लगाने से किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है।