अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को एक “सच्चा मित्र” बताया है. अमेरिका के एक वरिष्ठ डिप्लोमेट ने अपने बयान में कहा है कि पिछले दो सालों में प्रशांत क्षेत्र में लाभ के लिए भारत के साथ मजबूत रिश्तें स्थापित किए हैं. दक्षिण और मध्य एशिया के प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी एलिस वेल्स ने यह बात अमेरिका में भारतीय राजदूत नवतेज सिंह सरना के विदाई समारोह के दौरान कही.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत को एक सच्चा मित्र कहा है, वहीं विदेश मंत्री पोंपियो ने यूएस-भारत द्विपक्षीय संबंधों को हमारे साझा मूल्यों को और ज्यादा सुदृढ़ करने का काम किया है. ऐतिहासिक विभाग ब्लेयर हाउस में आयोजित सरना के विदाई कार्यक्रम में राज्य विभाग और व्हाइट हाउस के आला अधिकारी उपस्थित थे. ऐसा बहुत कम बार होता है जब अमेरिका किसी दूसरे देश के राजदूत की विदाई का आयोजन व्हाइट हाउस में रखता है.
भारतीय राजदूत के विदाई कार्यक्रम में अमेरिकी डिप्लोमेट ने कहा है कि 38 वर्षों के जबरदस्त कार्यकाल के बाद भारतीय विदेश सेवा से रिटायर होने वाले सरना का अमेरिकी कार्यकाल शानदार रहा है. आपको बता दें कि सरना ने 5 नवंबर 2016 को अमेरिका में भारत के राजदूत के रूप में कार्यभार संभाला था.