वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में पिछले 24घंटें में 44,769 नये मामले की पुष्टि होने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,98,61,457 हो गई है।
अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में 502 और लोगों की कोरोना से मौत होने से मतृकों की संख्या 5,42,845 पहुंच गयी है जबकि नए मामले बढ़ने से संक्रमितों की संख्या 2,98,61,457 हो गयी है।
अमेरिका का कैलिफोर्निया,न्यूयाॅर्क और न्यूजर्सी प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 57,539 लोगों की मौत हो चुकी है।
वही न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 49,444 लोगों की मौत हुई है। टेक्सास में इसके कारण 47,446 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 32,779 लोगों की जान गई है। गौरतलब है कि अमेरिका में अब तक 382,222,568 को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
