अपने एक दिवसीय दौरे पर तेलंगाना पहुंचे भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने राज्य की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। साथ ही उन्होंने यह दावा भी किया कि राज्य में भाजपा एक मजबूत और निर्णायक शक्ति बनकर उभरेगी। उन्होंने यह बात हैदराबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरा कही। उन्होंने कहा कि भाजपा हर सीट पर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। अमित शाह कहा कि यहां तरह राज्य में तेलंगाना राष्ट्रीय समिति ने सरकार चलाई है ,उसको देखते हुए मैं कह सकता हूँ की ये सरकार दोबारा सत्ता में नहीं आएगी।
शाह के निशाने पर केसी राव
इस दौरान अमित शाह ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर के चंद्रशेखर राव को निशाने पर लिया। अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि तेलंगाना पर समय पूर्व चुनाव थोपा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में वन नेशन वन इलेक्शन का विचार रखा था। चंद्रशेखर राव ने इस विचार का समर्थन किया था। लेकिन चंद्रशेखर राव ने तय चुनाव से नौ महीने पहले विधानसभा भंग करके राज्य को दो-दो चुनाव का खर्च उठाने पर मज़बूर किया है। उन्होंने ऐसा केवल अपने राजनैतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए किया है।