उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। उनके अलावा हादसे में सुरक्षाकर्मियों और ड्राइवर की भी मौत होना बताया जा रहा है।
हादसा उत्तर प्रदेश के सीतापुर में हुआ। बिजनौर के नूरपुर से बीजेपी विधायक लोकेन्द्र सिंह लखनऊ से लौट रहे थे। सुबह करीब 4 बजे जब विधायक की गाड़ी नेशनल हाईवे पर सीतापुर के कमालपुर थाना इलाके के ककैयापारा इलाके में पहुंची तो बेकाबू हो गई।
बेकाबू कार डिवाइडर को कूदते हुए दूसरी दिशा में आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि विधायक लोकेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
विधायक लोकेंद्र सिंह के अलावा सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
वहीं हादसे में कार का ड्राइवर फंस गया। गाड़ी काटी गई। काफी मशक्कत के बाद उसे निकाला गया। हादसे की जानकारी मिलते ही विधायक के परिजनों में कोहराम मच गया। पार्टी ऑफिस को भी हादसे की सूचना दे दी गई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal