अभी-अभी: बेहोशी की हालत में मिले, वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया...

अभी-अभी: बेहोशी की हालत में मिले, वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया…

विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को होश आ गया है। वह अहमदाबाद में बेहोशी की हालत में मिले थे। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक वह सुबह 11 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि वह आज सुबह 10 बजे से लापता थे। तोगड़िया को अहमदाबाद के चंद्रामणि अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह सुबह ऑटो से निकले थे लेकिन इसके बाद से गायब थे। वीएचपी कार्यकर्ता सुबह से हंगामा कर रहे थे, उनका आरोप था कि उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी का खंडन कर दिया था। वहीं हार्दिक पटेल ने कहा कि तोगड़िया के पास Z+ सुरक्षा है तो फिर वह गायब कैसे हो गए। हालांकि उनके साथ क्या हुआ अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। अभी-अभी: बेहोशी की हालत में मिले, वीएचपी नेता प्रवीण तोगड़िया...बता दें कि विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) के कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया को लेकर अहमदाबाद में सोमवार को दिन भर हंगामा चला था। हंगामा उस वक्त शुरू हुआ जब वीएचपी ने कहा कि उनके अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का सुबह से कोई सुराग नहीं मिला है। यह भी दावा किया गया था कि 62 वर्षीय तोगड़िया को राजस्थान पुलिस ने एक पुराने केस के सिलसिले में हिरासत में लिया है मगर बाद में इससे इंकार कर दिया। 

प्रवीण तोगड़िया
दरअसल राजस्थान पुलिस की एक टीम एक पुराने केस के सिलसिले में तोगड़िया के खिलाफ एक वारंट लेकर अहमदाबाद पहुंची और स्थानीय पुलिस के साथ टीम उनके आवास पर पहुंची। टीम का दावा है कि तोगड़िया उन्हें नहीं मिले। मगर इसी दौरान वीएचपी कार्यकर्ताओं ने यह कहते हुए हंगामा शुरू कर दिया कि तोगड़िया सुबह दस बजे से लापता है।

बीजेपी प्रवक्ता जय शाह ने दावा किया कि तोगड़िया को एक पुराने मामले में राजस्थान पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है। मामले को लेकर शाम को करीब 4 बजे वीएचपी कार्यकर्ताओं ने सोला पुलिस स्टेशन का घेराव करते हुए हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी। गुस्साए कार्यकर्ताओं के एक दल ने नारेबाजी करते हुए सरखेज-गांधीनगर हाईवे पर भी जाम लगा दिया और जल्द से जल्द तोगड़िया को ढूंढने की मांग की। वीएचपी की गुजरात इकाई के प्रमुख महासचिव रंछोड़ भारवाड़ ने बताया कि हमारे कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया के बारे में सुबह दस बजे से कोई जानकारी नहीं है। 

उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पक्के तौर पर नहीं पता कि उन्हें हिरासत में लिया गया है या नहीं।  हंगामे के बीच राजस्थान पुलिस ने भी इस पर सफाई देते हुए कहा कि उनकी टीम द्वारा तोगडिया को हिरासत में नहीं लिया गया है। भरतपुर रेंज के आईजी पुलिस आलोक कुमार वशिष्ठ ने कहा कि राजस्थान पुलिस की टीम को वह अहमदाबाद में नहीं मिले इसलिए टीम बिना उनको वारंट दिए लौट आई। हिरासत में लेने की खबरों को उन्होंने अफवाह बताया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com