एक ओर दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ विवादों से बाहर नहीं निकल पा रही है तो दूसरी तरफ उनकी शादी की खबरों ने जोर पकड़ लिया है। दीपिका के पास एक अच्छी और एक बुरी खबर है। लेकिन ना शादी की डेट फाइनल हुई और ना फिल्म की रिलीज डेट। इस बीच एक बड़ी खबर और आ गई है। 
बॉलीवुडलाइफ डॉट कॉम में छपी खबर के अनुसार, बॉक्सऑफिस के आंकड़ों की मानें तो ‘पद्मावत’ को रिलीज से पहले ही करोड़ों का नुकसान हुआ है। वहीं सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिलने का बाद भी करणी सेना का विरोध खत्म नहीं हुआ है। राजपुताना संघ अभी भी फिल्म को बैन की मांग कर रहे हैं।
इस विरोध के चलते राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में फिल्म की रिलीज पर बैन लग गया है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार भी फिल्म रिलीज पर फैसला ले सकती है। अगर महाराष्ट्र में फिल्म बैन हो गई तो ‘पद्मावत’ अपना बजट भी नहीं निकाल पाएगी।
दीपिका की इस फिल्म के लिए पैसे कमाने तो दूर लागत निकालने में भी मुश्किल हो रही है। यह फिल्म 250 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। ऐसे में राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गुजरात राज्यों में फिल्म रिलीज नहीं हुई तो कम से कम 150 करोड़ रुपए का नुकसान होगा।
अगर इन राज्यों में फिल्म रिलीज हुई तो एक राज्य कम से कम 20 करोड़ रुपए का कारोबार ‘पद्मावत’ को देगा। लेकिन इन राज्यों ने फिल्म पर पहले से ही बैन लगा रखा है। ऐसे में फिल्म का नुकसान में जाना तय है। बता दें कि आज सुबह करणी सेना कार्यकर्ताओं ने फिल्म को पास करने के विरोध में सीबीएफसी ऑफिस का घेराव किया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal