केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट Cbseresults.nic.in और Cbse.nic.in वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट results.nic.in. पर भी देखा जा सकता है. बोर्ड ने अपने सभी 10 क्षेत्रों के परिणामों की घोषणा एक साथ की है.
बोर्ड ने परीक्षाएं नौ मार्च से 29 अप्रैल तक आयोजित की गई थी. ग्रेस मार्क्स पर मंगलवार को आए दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीएसई बोर्ड ने मॉडरेशन पॉलिसी का पालन करते हुए नतीजों की घोषणा की है. छात्रों के बीच इस आशंका को लेकर घबराहट थी कि परिणाम की घोषणा में देरी होने पर कॉलेजों में दाखिले की उनकी संभावनाओं पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है. लेकिन रिजल्ट घोषित होने पर अब वह राहत की सांस ले सकते हैं.
इंटरनेट पर यूं चेक करें अपना रिजल्ट
– केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की ऑफिशियल वेबसाइट http://cbseresults.nic.in पर जाएं
Senior School Certificate Examination (Class XII ) 2017 के लिंक पर क्लिक करें
– दिए गए तीनों बॉक्स में अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर और सेंटर नंबर डालें. सब्मिट करें.
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
– इसके बाद अपने इस्तेमाल के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.