एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर शनिवार को अपना बर्थडे मना रही हैं. वे 31 साल की हो गई हैं. इस मौके पर उन्हें उनके फैंस के साथ-साथ दोस्त, करीबी, फिल्म इंडस्ट्रीज के लोग जमकर बधाइयां दे रहे हैं.
भूमि पेडनेकर ने अपने बर्थडे पर केक काटते हुए फोटो पोस्ट की. साथ ही भूमि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोट लिखा है.
अपने बर्थडे के मौके पर भूमि पेडनेकर ने सभी का शुक्रिया किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, ‘मैं एक और साल बड़ी हो गई, इस मौके पर मैं सोचती हूं कि मैं कितनी किस्मतवाली हूं, कितनी भाग्यशाली.’ उन्होंने लिखा, ‘मैं हमेशा अच्छे और प्यारे लोगों के बीच घिरी रही.
बहुत सारे अच्छे लोग मेरी जिंदगी में हैं. मैं अपने पैशन को फॉलो कर सकी और वो किया जो करना मुझे अच्छा लगता है. जो प्यार मुझे दर्शकों ने दिया. मैं इस काबिल हो सकी कि जो मुझे प्यार, सपोर्ट मिला उसके बदले इस दुनिया को बेहतर स्थान बनाने में अपना योगदान दे सकूं.
जिसे मैं चाहती हूं उसकी रक्षा कर सकूं. इन सब चीजों के लिए शुक्रिया. आप लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए सबका धन्यवाद. सभी को बहुत आभार.’
भूमि पेडनेकर ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म दम लगा के हईशा के साथ अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिल्म में उन्होंने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जिसका वजन ज्यादा होता है. फिल्म में उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
इसके बाद भूमि ने शुभ मंगल सावधान, बाला, पति पत्नी और वो, सोन चिड़िया जैसी फिल्मों में काम किया. उनकी फिल्म सांड़ की आंख आई थी जिसमें उन्होंने शूटर दादी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नू थीं. फिल्म में उन्होंने उम्रदराज महिला का किरदार किया था.