अब की बार अर्जुन सरकार, एक्शन से भरपूर ‘हिट 3’ का ट्रेलर रिलीज

नानी की हिट 3 का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। फिल्म में नानी अर्जुन सरकार की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक पुलिस अधिकारी है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर अब प्रशंसकों ने अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर की है।

साउथ सुपरस्टार नानी की फिल्म ‘हिट 3’ का दमदार ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज किया गया है। एक्शन और मारधाड़ से भरपूर इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी के दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर रिलीज पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया लगातार शेयर कर रहे हैं।

नानी की फिल्म हिट: द थर्ड केस का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म का ट्रेलर कुल 3 मिनट 31 सेकंड का है, जो नानी के प्रशंसकों को बेहद पसंद आ रहा है। इस ट्रेलर में नानी पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार के दमदार अंदाज में नजर आए, जो पल भर में दुश्मनों के छक्के छुड़ाता है।

HIT 3 के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि नानी इस फिल्म में अर्जुन सरकार नाम के एक गुस्सैल पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं, जो गलती करने वालों को माफी नहीं बल्कि सजा देता है। हिट: द थर्ड केस 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की उत्सुकता फिल्म की रिलीज को लेकर और अधिक बढ़ गई है।

‘अब की बार अर्जुन सरकार’ यही है फिल्म की पंच लाइन। ‘HIT 3’ में नानी का दमदार एक्शन देखकर थर-थर कांपेंगे दुश्मन। यूट्यूब पर इसका ट्रेलर 11.30 के आसपास रिलीज किया गया था, जिसे अभी तक 38 मिनटों में अभी तक 4 लाख से ज्यादा के व्यूज मिल चुके हैं।

नानी के प्रशंसक फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। एक फैन ने लिखा, ‘खूनी रोंगटे खड़े कर देने वाले’, एक और फैन ने लिखा, ‘अबकी बार अर्जुन सरकार’, एक और फैन ने लिखा, ‘शुभकामनाएं टीम..’, एक और फैन ने लिखा, ‘नानी अन्ना’, एक और फैन ने लिखा, ‘बहुत बढ़िया नानी क्या स्क्रिप्ट है’, एक और फैन ने लिखा, ‘क्रूरता अपने चरम पर है’

एक और फैन ने लिखा, ‘अरे वाह, यह ट्रेलर अगले स्तर का है’, एक और फैन ने लिखा, ‘हमेशा नानी श्रीनिधि का समर्थन करूंगा’ ,एक और फैन ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि हिट फ्रैंचाइजी एक एक्शन फिल्म में बदल रही है’, एक और फैन ने लिखा, ‘नानी अन्ना ब्लॉकबस्टर’

फिल्म ‘हिट: द थर्ड’ केस में नेचुरल स्टार नानी के अलावा केजीएफ में अपनी भूमिका के लिए मशहूर अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह हिट सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसे एक बार फिर सैलेश कोलानू ने निर्देशित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com