यूनिक आईडेंटीफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी UIDAI ने आधार वेरिफाई करने के लिए फेस रिकग्निशन सर्विस शुरू करने की तारीख को आगे के लिए टाल दिया है। अब इस सर्विस की शुरुआत 1 अगस्त से की जाएगी। जा रही थी। UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बताया कि फेस रिकग्निशन सर्विस को 1 अगस्त से शुरू करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। लेकिन सर्विस शुरू करने के लिए कुछ समय की जरुरत है। इसलिए तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है।
इस सर्विस से क्या होगा फायदा?
इस सर्विस का सबसे बड़ा फायदा उन यूजर्स को होगा जिनका आईरिस या फिंगरप्रिंट मैच नहीं हो पाता है। इनमें ज्यादा बुजुर्ग यूजर्स शामिल हैं। हालांकि, यह सुविधा हर यूजर को नहीं मिल पाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि यह सुविधा केवल उन्हीं लोगों के लिए शुरू की जा रही है जिनके पास फोन नहीं है यानी ओटीपी आने का कोई साधन नहीं है या वो वृद्ध है या फिर उनके फिंगरप्रिंट और आईरिस मैच नहीं होती है।
UIDAI का क्या है कहना?
121 करोड़ लोग करते हैं आधार का इस्तेमाल: