गुजरात यूं तो विकास और तरक्की के लिए जाना जाता है, लेकिन कभी कभी इस धनाढ्य प्रदेश में ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जो पूरे देश में चर्चा का विषय बनती हैं। ऐसा ही मामला इनदिनों गुजरात के अहमदाबाद में चर्चा का बना हुआ है। जिसमें पुलिस के सामने रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ये केस इतना हाईप्रोफाइल हैं, जिसमें पुलिस धीरे-धीरे कदम बढ़ा रही है। लेकिन रोज हो रहे खुलासों से पुलिस के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो गई हैं। दरअसल कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला डॉक्टर की लाश घर से दो सौ किलोमीटर दूर मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने एक बिजनेस मैन को गिरफ्तार किया है। जिसने जुर्म कुबूल करके ऐसा बयान दिया है जिससे पुलिस के होश उड़ गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी ने हत्या से पहले महिला डॉक्टर से बनाये थे संबंध
अहमदाबाद पुलिस इनदिनों हाईप्रोफाइल मर्डर के मामले में उलझी हुई है। जिसमें पुलिस ने महिला के दोस्त को गिरफ्तार किया है। जो उसके पति का बचपन का दोस्त था। पुलिस की जांच के दौरान फॉरेंसिक पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ है कि आरोपी संजय डोबरिया ने बीना की हत्या के पहले उसके साथ संबंध बनाए थे। बीना उसके दफ्तर गई थी। जहां पहले उसने उसे संबंध बनाने के लिए राजी किया फिर बाद में उसका मर्डर कर दिया। पहचान छिपाने के लिए उसके कपड़े बदले।
मृतिका के पति का बचपन का दोस्त है आरोपी
मृतक बीना के पति नीलेश वीराणी को अब भी यकीन नहीं हो रहा कि उसके बचपन का दोस्त संजय ऐसा कर सकता है। इतना ही नहीं जांच में जुटे सब इंस्पेक्टर एमएल डामोर के मुताबिक संजय और नीलेश की ऐसी दोस्ती थी कि बीना के संबंधों पर उसको शक नहीं हुआ। पुलिस ने बीना का फोरेन्सिक पोस्टमॉर्टम करवाया है, जिसमें खुलासा हुआ कि हत्या से पहले बीना के साथ आरोपी संजय ने शरीर संबंध बनाए थे। जिसकी विस्तृत जांच का इंतजार है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal