अपने कौम वाले को जिताओ, फिर लेंगे 70 साल का हिसाब: ओवैसी

मुरादाबाद: आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। सभी राजनीतिक दल इस मौके को हाथ  से नहीं जाने देना चाहते हैं। इसी कड़ी में वीरवार को ऑल इंडिया मज्लिस ए इतेहदुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने सत्तारूढ़ समाजवादी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मुसलमानों से कहा, ‘किसी का साथ देने की जरुरत नहीं। सिर्फ अपनी कौम का साथ दो। 10-15 विधायक जिताओ और फिर हम 70 साल पुराना हिसाब लेंगे।’’

awaisiiiiii

70 साल की ना इंसाफियों का बदला

उन्होंने कहा कि, ‘हम अपना हक़ लेकर रहेंगे। याद रखो अगर 400 में ये 15 चले जाएंगे तो 70 साल की ना इंसाफियों का बदला लेंगे। एक दीवाना पागल है, हिंदुस्तान की लोक सभा में जो सबके लिए सरदर्द बना हुआ है। ये एक ही है पांच सौ के सदन में। ये सब आपस में मिले हुए हैं। हमाम में सब नंगे हैं।’’
 
मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को अभी तक नहीं मिला इंसाफ 
ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर दंगा पीड़ितों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला है। समाजवादी पार्टी पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक मुसलामानों को 18 फीसदी आरक्षण नहीं दिया गया। इसके उलट प्रदेश के जेल में 19 फीसदी मुस्लिम नौजवानों को डाल दिया गया है। समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि, ‘मैं डीएम साहब के सामने कहना चाहता हूं कि यहां मेरी तकऱीर के बाद यक़ीनन एसपी की बेचैनी में इजाफा होगा।’ पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट की बेंच खोलने के मुद्दे को भी ओवैसी ने उठाते हुए कहा कि आज लोगों को इंसाफ के लिए 800 किलोमीटर जाना पड़ता है, लेकिन किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया।
 
अंबेडकर को बताया महात्मा गांधी से बड़ा लीडर 
इस दौरान ओवैसी ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से बड़ा लीडर तक बता दिया।
 
प्रधानमंत्री पर भी बोला हमला 
इस मौके पर ओवैसी ने आरएसएस, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। मुरादाबाद के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि मैं जनता हूँ कि मेरे भाषण के एक एक शब्द को समाजवादी पार्टी की सरकार के सरकारी तोते रिकॉर्ड कर रहे हैं तो मैं उन तोतों से कहना चाहता हूँ कि जाकर अपने आका को सुनना कि हम गुजरात के दंगो को नहीं भूल सकते। 
 
अंकल-बुआ छोड़ो, अब तुम्हारे सामने खड़ा है तुम्हारा बाप
ओवैसी ने कहा कि ये लैप टॉप-लैप टॉप की बातें करते हैं, कभी हमारे लैप में बैठ कर देखो, हमारी गोद में बैठ कर देखो तुमको बताएंगे क्या होता है लैप टॉप? इस मौके पर ओवैसी ने कहा कि, ‘समाजवादी पार्टी के लोग प्रतिनिधि मण्डल में कश्मीर इसलिए नहीं गए क्योंकि मिस्टर मोदी कहीं नाराज ना हो जाएं। कभी किसी को बुआ तो कभी किसी को अंकल। मेरे भाई ये अंकल बुआ छोड़ो अब तुम्हारे सामने तुम्हारा बाप खड़ा है।’’
 
केंद्र सरकार पर लगाया घोटाले का आरोप 
ओवैसी ने मुरादाबाद में केंद्र सरकार के भेजे 92 करोड़ रूपये के घोटाले का जिक्र करते हुए मिनी आईटीआई और इन्दिरा आवासों में हुए घोटालों का एक-एक कर विवरण दिया। ओवैसी ने कहा केंद्र का भेजा पैसा कहां गया? क्या बड़े कायद की भैंस खा गयी उसको और साईकिल वाला पैसे ले गया?

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com