आजकल अपराध के कई मामले सामने आ रहे हैं. जो हैरान कर देने वाले हैं. ऐसे में एक मामला हाल ही में धनबाद से सामने आया है. इस मामले में जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र में बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपित अप्पू कुमार (20) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूछताछ करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया और अप्पू ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया है. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ तोपचांची में सोमवार सुबह करीब नाै बजे घर के अंदर दो साल की बच्ची से दुष्कर्म की घटना घटी और आरोपित बच्ची का रिश्तेदार ही था. इस मामले में मिली खबरों के मुताबिक़ जैसे ही बच्ची ने चीखा उसकी चीख सुनकर मां दाैड़ी तो दुष्कर्मी अप्पू कुमार भाग निकला. वहीं बच्ची की मां के बयान पर तोपचांची पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुष्कर्मी की तलाश शुरू की और पुलिस ने सोमवार की देर रात आरोपी को बोकारो जिले से गिरफ्तार किया. वहीं दूसरी तरफ बच्ची का इलाज धनबाद पीएमसीएच में चल रहा है. बच्ची की स्थिति गंभीर है और उसे अस्पताल रेफर कर दिया गया है.