अन्य राज्यों से मसूरी आने वालों के लिए ट्रैफिक रूट प्लान जारी

नए साल के जश्न को लेकर पुलिस ने रूट प्लान जारी कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने नए साल के लिए सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की है। नए साल के जश्न पर पुलिस ड्रोन के माध्यम से निगरानी करेगी। इस दौरान पुलिस शराब पीकर हुडदंग मचाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। देहरादून पुलिस ने दून की जनता और पर्यटकों से दून, मसूरी और ऋषिकेश में यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।

ये रहेगा रूट

  • दिल्ली से रुड़की और सहारनपुर से आने वाले पर्यटकों को मोहंड, आशारोड़ी, आईएसबीटी, शिमला बाईपास, सैंट ज्यूड चौक, बल्लुपुर चौक, गढ़ी कैंट तिराहा, अनारवाला तिराहा, जोहड़ी गांव, मसूरी रोड़, कुठाल गेट से होते हुए मसूरी जाना होगा।
  • दिल्ली से हरिद्वार और ऋषिकेश से जोगीवाला होते हुए मसूरी जाने वाले पर्यटकों को हरिद्वार-ऋषिकेश से हर्रावाला, मोहकमपुर फ्लाईओवर, जोगीवाला, कैलाश अस्पताल, पुलिया नंबर छह, रिंग रोड़, लाडपुर तिराहा, सहस्त्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क, किरशाली चौक, सांई मंदिर तिराहा, मसूरी डायवर्जन, कुठालगेट से मसूरी जाना होगा।
     

मसूरी से पर्यटकों की वापसी का ये रहेगा रूट

  • मसूरी से कुठाल गेट, ओल्ड राजपुर रोड, राजपुर, सांई मंदिर, कृरशाली चौक, आईटी पार्क, तपोवन बायपास रोड, नालापानी चौक, तपोवन गेट, लाडपुर तिराहा, पुलिया नंबर छह, जोगीवाला से ऋषिकेश, हरिद्वार और आईएसबीटी की ओर जा सकेंगे।

यहां रहेंगे बैरियर

  • जोगीवाला, बंगाली कोठी, सहस्त्रधारा क्राॅसिंग, महाराणा प्रताप चौक रायपुर, मसूरी डायवर्जन, शिमला बायपास, आशारोडी, कुठालगेट, बल्लूपुर चौक सांई मन्दिर पर पुलिस बैरियर लगाएगी।

मसूरी से देहरादून जाने वालों का ये रहेगा प्लान

  • मसूरी से दून जाने वालों को किंक्रेग से जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से मेन रोड पर भेजा जाएगा।
  • पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बडा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा।
  • लाल टिब्बा से आने वाले वाहनों को मंलिगार तिराहे से डायवर्ट करते हुए बुडस्टॉक स्कूल के नीचे से जेपी बैंड और जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा।
  • धनोल्टी और बाटाघाट से आने वालों को जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी होते हुए मेन रोड पर भेजा जाएगा।

मसूरी में यहां रहेगी पार्किंग

  • मसूरी आने वाले पर्यटकों के लिए नगर पालिका पार्किंग, कंपनी गार्डन पार्किंग, एमडीडीए की लाईब्रेरी पार्किंग, पिक्चर पैलेस टैक्सी स्टैंड, साइलिस्टन पार्किंग पिक्चर पैलेस, एमडीडीए पार्किंग लंढ़ौर, टॉउन हाल पार्किंग नगर पालिका कुलड़ी, किंग्रेग पार्किंग, मल्टीस्टोरी पार्किंग कैंपटी स्टैंड पर पार्किंग रहेगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com