हमारे देश में जैसे ही किसी की शादी होती है तुरंत लोग उससे बच्चे की उम्मीद करने लगते है. लेकिन आज के समय में पति पत्नी दोनों पेशेवर होते है और ऐसा फैसला बहुत सोच समझ कर ही लेते है. शादी के बाद अनुष्का के भी कई बार प्रेग्नेंट होने की खबर मीडिया में आ चुकी है. लेकिन हर बार ये अफवाह ही साबित हुई है.

विरूष्का के नाम से जाने जाने वाले कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड की दुनिया की सबसे पसंदीदा जोडिय़ों में से एक हैं। यह कपल हमेशा ही सुर्खियों में बना रहता हैं। क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को करीब एक साल बीत चुका है, पिछले साल ही दिसंबर दोनों ने शादी की थी।
अब देश के एक प्रसिद्ध अंग्रजी अख़बार ‘द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया’ के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से उनकी प्रेगनेंसी को लेकर आ रहीं ख़बरों के ऊपर सवाल पूछा गया तो अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रेगनेंसी की ख़बरों को कोरी अफवाह बताया।
बिना शादी के माँ बनी एकता कपूर, बेटे का रखा ऐसा नाम की नाना जीतेन्द्र हो गये पागल…
इस सवाल पर जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा की उन्होंने शादी जल्दी कर ली है तो इसका मतलब ये नहीं है की वो बच्चे भी जल्दी कर लेंगी। जवाब देते हुए अनुष्का शर्मा ने कहा की शादी की बात तो आप सबसे छुपा कर रख सकते हैं, लेकिन यदि आप प्रेग्नेंट हों और आपके गर्भ में बच्चा पल रहा हो तो उसको छुपाया नहीं जा सकता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal