कपिल शर्मा शो में इस बार माहौल झक्कास होने वाला है. शो में अनिल कपूर एंट्री लेने वाले हैं. कपिल अनिल कपूर संग खूब मस्ती करेंगे. शो का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है.

वीडियो में कपिल शर्मा अनिल कपूर से पूछते हैं- अनिल सर कुछ दिन पहले शो में जौकी श्रॉफ आए थे. आपके बहुत बड़े भैया. उन्होंने आजकल एक मुहिम चला रखी है प्लान्ट लगाओ.
आप भी प्लान्ट वगैहर लगाते हैं. इस पर अनिल कहते हैं. मुझे प्लान्ट की जरूरत नहीं है. मेरे पास पूरा बगीचा है. खोलकर दिखाऊं. इसके बाद अनिल अपनी टी-शर्ट उठाकर दिखाते हैं. ये देख सभी हंसने लगते हैं.
इसके अलावा शो का एक और प्रोमो वायरल हो रहा है. प्रोमो में अनिल कपूर अपनी अपकमिंग फिल्म मलंग की स्टारकास्ट संग बैठे हुए हैं. प्रोमो में कृष्णा अभिषेक फिल्म मलंग के ट्रेलर की तारीफ करते हैं. अभिषेक बोलते हैं फिल्म के डायलॉग काफी अच्छे हैं. प्रोमो को काफी पसंद किया जा रहा है.
बता दें कि अनिल कपूर अपनी फिल्म मलंग के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा शो में पहुंचे. फिल्म 7 फरवरी को रिलीज हो रही है. फिल्म में एक्शन और रोमांस का ओवरडोज है. फिल्म मलंग में अनिल कपूर के अलावा आदित्य रॉय कपूर, दिशा पटानी और कुणाल खेमू भी हैं.
इसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है. टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है. मलंग 7 फरवरी को रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर में मैडनेस का ओवरडोज देखने को मिला था. लोगों को फिल्म का ट्रेलर कुछ खास पसंद नहीं आया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal