दिल्ली महिला आयोग(DCW) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल(Swati Maliwal) के अनशन का आज 12वां दिन है। वह पिछले 12 दिनों से राजघाट स्थित समता स्थल पर आमरण अनशन कर रही हैं। इतने दिन हो गए हैं लेकिन केंद्र सरकार का कोई नुमाइंदा अभी तक उनसे नहीं मिला है।

तीन दिसंबर से आमरण अनशन पर बैठीं स्वाति मालीवाल की मांग है कि दुष्कर्म मामलों में फास्ट ट्रैक कोर्ट के जरिए छह माह के भीतर ट्रायल पूरा कर दोषी को फांसी की सजा देने का प्रावधान होना चाहिए।
आमरण अनशन की वजह से अब तक उनका वजन करीब 6.3 किलो कम हो चुका है। शुक्रवार को डॉक्टरों ने जब उनकी जांच की तो ब्लड प्रेशर 90/70 पाया गया। डॉक्टरों का कहना है कि स्वाति मालीवाल का ब्लड प्रेशर लगातार गिरता जा रहा है।
स्वाति का कहना है कि दिल्ली में ही 45 फास्ट ट्रैक कोर्ट की कमी है। दिल्ली पुलिस पिछले 13 वर्ष से करीब 66 हजार जवानों की तैनाती की मांग कर रही है लेकिन सरकार इस पर भी ध्यान नहीं दे रही है।
सीएम ने की अपील अनशन तोड़ दें स्वाति
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से अनशन तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल बहुत जुझारू महिला हैं। उनकी सेहत को लेकर हम सभी चिंतित हैं। उनके अनशन से अब तक काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। हम सब मिलकर उनके संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से अनशन तोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्वाति मालीवाल बहुत जुझारू महिला हैं। उनकी सेहत को लेकर हम सभी चिंतित हैं। उनके अनशन से अब तक काफी बेहतर परिणाम सामने आए हैं। हम सब मिलकर उनके संघर्ष को आगे बढ़ाएंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal