दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में शुक्रवार को आतंकी हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गए और एक अन्य सीआरपीएफ कर्मी समेत दो लोग जख्मी हो गए। हमले के बाद भागने में कामयाब रहे आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने एक तलाशी अभियान चला रखा है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह 10:55 बजे अनंतनाग के अच्छाबल चौराहे पर सीआरपीएफ की 96वीं वाहिनी की डेल्टा कंपनी के जवानों का एक दल नियमित आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) डयूटी के तहत अच्छाबल चौक से गुजर रहा था। अचानक वहां आतंकियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर हमला करते हुए अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर दी। कुछ लोगों का दावा है कि आतंकी कार में सवार थे तो कईयों ने कहा कि आतंकी मोटरसाईकल पर आए थे।