इस मौके पर फिल्म अभिनेत्री डायना पैंटी ने कहा,’ वह फिल्म परमाणु पर काम कर रही थीl उस दौरान किए गये उनके अध्ययन से यह पता चला कि उस दौरान क्या क्या घटनाएँ घटित हुई थीl तब मुझे इस बात का आभास हुआ कि भारत के जितने भी प्रधानमंत्री थे उनमें अटल बिहारी वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ थेl उनके कारण ही हम परमाणु परीक्षण कर पाए और खुद की सुरक्षा करने में सक्षम हैं l वह बहुत ही साहसी थेl मैं उनका हमेशा से ही बहुत ही सम्मान करती हूँl दिल्ली में अटल जी के अंतिम दर्शन के लिए हुजूम उमड़ पड़ा है l उनकी अंतिम यात्रा दोपहर बाद शुरू होगी और करीब 4 बजे स्मृति स्थल पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
अटल जी के निधन पर बॉलीवुड भी शोकाकुल है। शाहरुख़ और लता मंगेशकर सहित कई हस्तियों ने नमन किया है l अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर अटल जी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की है। वे लिखते हैं कि, अटल बिहारी वाजपेयी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, एक महान नेता, प्रख्तात कवि, अद्भुत वक्त व प्रवक्ता, मिलनसार व्यक्तित्व। बाबूजी के प्रशंसक और बाबूजी उनके l
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal