अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रेड’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के एक प्रमोशनल ईवेंट में अजय अपनी जिंदगी से जुड़े कई अनसुने राज मीडिया से शेयर किए। अजय से जब काजोल से उनकी शादी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मजेदार किस्सा सुनाया।
मिड डे से बात करने के दौरान अजय देवगन ने बताया, ‘मैं नहीं चाहता था कि शादी पर ज्यादा हो-हल्ला हो। इसलिए सारी तैयारियां चुपचाप की। लेकिन शादी से कुछ दिन पहले किसी को भनक लग गई। उसने पेपर में छाप दिया।’
अजय ने आगे कहा, ‘फिर हमारी शादी का वेन्यू बदलकर मेरा घर हो गया। मेरी शादी में ज्यादा मेहनत नहीं लगी। मैं अपने कमरे से निकल कर छत पर गया, उधर शादी की और वापस अपने बेडरूम में आ गया।’
बता दें कि अजय और काजोल ने 24 फरवरी 1999 में शादी की थी। अजय और काजोल की मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी। अजय ने बताया, ‘मैं बहुत चुपचाप रहता था। काजोल समझती थी कि मैं घमंडी हूं। हम दोनों बहुत कम बातें करते थे। लेकिन धीरे से बात शुरू हुई और फिर हम आगे बढ़े।’
अजय बताते हैं, ‘हम दोनों ने एक-दूसरे को प्रपोज नहीं किया। पहले हम दोस्त बने और फिर अहसास हुआ कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। मैं बहुत बड़े स्तर पर शादी नहीं करना चाहता था इसलिए सब चुपचाप हुआ।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal