ज्यादातर लोग सब्जी में धनिये का इस्तेमाल खुशबू बढ़ाने के लिए करते हैं। यह सब्जी के स्वाद को तो बढ़ाता ही है साथ-साथ हमारी हेल्थ के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है। हरे धनिये में औषधीय गुण होने के कारण ये हमें कई बीमारियों से दूर रखता है। लेकिन अब गर्मियां आ रही हैं ऐसे में धनिये को बाजार से लेकर आते ही कुछ ही समय में यह मुरझा जाता है। भले ही फिर इसे फ्रिज में क्यों न रख दें यह खराब होने लगता है। आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसे अपनाकर आप धनिये को लंबे समय तक ताजा हरा भरा रख सकती हैं…
सबसे पहले धनिया लें और उसके पीछे की डंडियों को चाकू की सहायता से अलग कर दें। इस बात का ख्याल रखें कि धनिये को धोएं नहीं।
अब एक कंटेनर लें और उसमें थोड़ा सा पानी और एक चम्मच हल्दी पाउडर डाल दें। अब आप धनिये के पत्तों को लगभग इस पानी में 30 मिनट तक भिगो कर रख दें।
पत्तों को पानी से निकालकर धो लें और उन्हें सुखा लें। अब एक टिशू पेपर से इन्हें साफ कर लें। इसके बाद एक और कंटेनर लें और उसमें टिशू पेपर को बिछा दें और उसें पत्तों को रख दें।
अब धनिये के ऊपर भी टिशू पेपर लगा दें और डिब्बे को बंद कर दें। एक बात का खास ध्यान रखें कि धनिए में बिल्कुल भी पानी न बचा हो। अब इस कंटेनर को अच्छी तरह से एयरटाइट बंद कर दें। इसे आप फ्रिज में रख दें। ऐसा करने पर आप धनिये को कई दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।