अक्सर लड़की हो या लड़की प्राइवेट में खुजली होने लगती है। सर्दियाँ आते ही कई बीमारियां फैलने लगती है। बारिश के समय इचिंग की समस्या बढ़ जाती है और अगर इचिंग निजी अंगो में हो तो इसे कैसे ट्रीट किया जाए। ये समस्या वैसे तो आम है मगर इस पर ध्यान न दिया जाए तो यह गम्भीर बीमारी का रूप ले लेती है।
कैसे करें इचिंग की समस्या का निदान:
इचिंग की समस्या इंफेक्शन, यौन जनित बीमारियों, मेनोपॉज के कारण भी हो सकती है। इस समस्या का निदान घर के किचन में ही मौजूद है।
प्राइवेट अंगो में इचिंग होने पर पानी में नमक मिला कर साफ करे, नमक से इंफेक्शन में राहत मिलती है।
नीम की पत्तियों को उबाल कर ठंडा होने के बाद निजी अंगो को इस पानी से अच्छी तरह धो ले। इससे इचिंग में राहत मिलेगी।
बोरिक एसिड एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुणों से लैस होता है, इसे पानी में मिला कर इचिंग वाले हिस्से को धोए।
नारियल तेल स्किन की ड्राइनेस से छुटकारा दिलाता है। इसमें एंटीमाइक्रोबियल होता हैजो इचिंग की समस्या से निजात दिलाने में मदद करता है।