अगर आप योग से दूर भागते हैं तो ये तस्वीरें आपको उस ओर वापस ले आएंगी
June 18, 2017
गैलरी, मनोरंजन
आने वाले 21 जून को पूरा विश्व फिर से एक बार अंतराष्ट्रिय योग दिवस मनाएगा. ऐसे में भारत समेत दुनियाभर में इसे लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है. इस गैलरी उन इंडियन सेलिब्रिटीज़ की तस्वीरें देख सकते हैं जिन्होंने योग को ना सिर्फ अपना लाइफस्टाइल बल्कि लाइफ बना लिया है.
अगर हॉरर मूवीज़ को छोड़ दें तो बिपाशा की दूसरी पहचना उनकी फिटनेस है. इसके लिए बिपाशा जमकर योग करती हैं और जिम में भी पसीना बहाती हैं. इसका गवाह उनकी इंस्टा टाइमलाइन है जो उनके योग और वर्कआउट की तस्वीरों से भरी पड़ी है.
इस तस्वीर में आप टीवी अदाकारा जेनिफर वींजेट को देख सकते हैं. फिल्हाल उनके सीरियल बेहद को बेहद टीआरपी मिल रही है. जेनिफर ने भी योग को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाया है. वे भी अक्सर अपनी ऐसी तस्वीरें इंस्टा पर पोस्ट करती रहती हैं जिससे उनका योग प्रेम साफ झलकता है.
शाहरुख की बेहद सफल ऑफबीट फिल्म चकदे तो आपको याद ही होगी. हॉकी पर बनी इस फिल्म की नायिकाओं में शामिल विद्या मालवदे ने टीम की कप्तान का रोल अदा किया था. बताते चलें कि विद्या ना सिर्फ योग करती हैं बल्कि वे इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी देती हैं. उनकी इंस्टा टाइमलाइन तो सिर्फ उनके योग से जुड़ी एक्टिविटीज़ से ही भरी पड़ी है.
वहीं इस तस्वीर में आप फिल्म रॉकस्टार से फेमस हुईं अभिनेत्री नरगिस फाखरी को देख सकते हैं. फिल्मी करियर डाउन होने के बावजूद नरगिस अपने फिटनेस का ख्याल रखने से नहीं चूंकती. उन्होंने भी अपनी इंस्टा की टाइमलाइन को अपनी एक्सरसाइज़ की तस्वीरों से सजा रखा है.
गरम मसाला और ट्रैफिक सिग्नल जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं नीतू चंद्रा भी योग को जीवन का अहम हिस्सा मानती हैं. मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट नीतू भी विद्या की तरह योग की ट्रेनिंग देती हैं. उनकी टाइमलाइन पर भी आपको योग से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो खासी संख्या में देखने को मिलेंगी.
बेहद असफल हिंदी फिल्म मोहनजोदड़ो से करियर की शुरूआत करने वाली पूजा हेगड़े भी जीवन की इन असफताओं से पार पाने और फिटनेस लेवल हाई रखने के लिए योग करती हैं. उन्होंने भी अपनी टाइमलाइन पर योगी की तस्वीरों को खासी जगह दी है.
पूनम ने अपने योग की ये वीडियो जब रिलीज़ की थी तब ये देखते ही देखते ये वायरल हो गई थी. वैसे तो इसमें भी उनकी तमाम ड्रामेबाजी शामिल थी लेकिन एक तथ्य ये भी है कि फिट रहने के लिए सोशल मीडिया सनसनी पूनम पांडे भी योग करती हैं.
बॉलीवुड अदाकारा शिल्पा शेट्टी ने योग को अपनी जीवनशैली तो बनाया ही है, वे इसकी प्रोफेशन ट्रेनर भी हैं. बहुत बड़े-बड़े इवेंट्स में उन्हें ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है. ये जो तस्वीर आप देख रहे हैं वो उस योग ट्रेंनिंग से जुड़े वीडियो की है जो रिलीज़ होने के बाद बेहद सफल हुई थी.
बॉलीवुड के दिग्गज अदाकारा सलमान ख़ान पूर्व भाभी मलाइका तो फिटनेस का दूसरा नाम हैं. 40 साल से अधिक उम्र की मलाइका के जीवन में योग का असर ऐसा है कि आप उनकी बॉडी और फेस से उनकी उम्र का अंदाज़ा नहीं लगा सकते. मलाइका की इंस्टा टाइमलाइन पर दो ही तरह की तस्वीरें हैं, एक तो ट्रिप्स की और दूसरी योग और एक्सरसाइज की.
वहीं ये आखिरी तस्वीर अनिल कपूर के सफल टीवी सीरीज़ 24 और वेब सीरीज़ द ट्रिप से अपनी पहचान हासिल करने वाली सपना पब्बी की है. सपना ने योग से अपने शरीर को ऐसा निखारा है कि सितरों की भीड़ में भी आप उनसे नज़रें नहीं हटा पाएंगे.
अगर आप योग से दूर भागते हैं तो ये तस्वीरें आपको उस ओर वापस ले आएंगी 2017-06-18