सोमवार का दिन भगवान शिव की भक्ति को समर्पित माना जाता है। इस खान दिन जो भी भगवान शिव की आराधना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है। वैसे तो शिव भक्ति हर रोज, हर पल ही शुभ होती है लेकिन सोमवार के दिन ही शिव पूजा का ज्यादा महत्व होता है। आप भी भगवान शिव की कृपा चाहते हैं तो सोमवार के दिन ये छोटे से उपाय जरूर करें…
सोमवार को भगवान शिव का दिन कहा जाता है। अगर सोमवार को महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया जाए तो अकाल मृत्यु के भय से छुटकारा मिलता है और कठिन से कठिन समस्याएं भी सुलझ जाती हैं। गुड लक के लिए सोमवार की सुबह अपने मस्तक पर सफेद चंदन का तिलक लगाएं।
सोमवार की सुबह भगवान शिव की पूजा करें और पक्षियों को अनाज खिलाएं। भोजन करने से पहले कुछ अंश पक्षियों के लिए डाल दें। गर्मी के दिनों में पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करें अर्थात पक्षियों के लिए पेयजल की व्यवस्था करें। अगर आप चाहते हैं कि आपका व्यापार सफल हो और नौकरी में प्रमोशन मिले तो शिवलिंग पर बेलपत्र और जल चढ़ाएं। इस दौरान मन में कोई गलत विचार न लाएं और पूरी ईमानदारी से काम करें।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal