रावलपिंडी एक्सप्रेस से प्रसिद्ध शोएब अख्तर ने कहा है कि हरभजन सिंह और युवी मेरे छोटे भाई जैसे हैं। उन्हें पीटने का कोई सवाल ही नहीं उठता। शोएब ने हरभजन सिंह के उस दावे पर जोरदार ठहाका लगाया, जिसमें इस टर्बनेटर ने कहा था कि इस पूर्व तेज गेंदबाज ने एक बार पाकिस्तान में होटल के एक कमरे में उनकी और युवराज सिंह की पिटाई की थी।
मजे के लिए ऐसा
अख्तर ने कहा है कि मुझे लग रहा है कि उसने इसे दिल पर ले लिया। हां ऐसा 2004 में हुआ था जब हम रावलपिंडी में टेस्ट मैच खेल रहे थे। लेकिन इसमें कुछ भी गंभीर नहीं था। यह केवल मजे के लिए किया गया था। उन्होंने कहा कि असल में हम आपस में वैसे ही मस्ती कर रहे थे। भज्जी और युवी दोनों मेरे छोटे भाई जैसे हैं, उन्हें पीटने का सवाल ही पैदा नहीं होता।
हरभजन ने भारतीय टीवी चैनल पर इस घटना का जिक्र किया था और पाकिस्तानी मीडिया ने भी इसे विशेष तवज्जो दी थी। उस सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान रहे इंजमाम उल हक ने भी उस घटना की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि शोएब मजबूत कद काठी का था और उससे गले मिलने या हाथ मिलाने से भी अन्य खिलाड़ियों को दर्द हो सकता था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal