यूपी केे सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को लोक भवन मेंं EPOS योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उद्योगपति रतन टाटा, सांसद डिम्पल यादव, मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहे। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि रतन टाटा का बहुत-बहुत आभार है। रतन टाटा तरक्की के रास्ते पर चल रहे हैं। रतन टाटा का नाम सदियों पुराना है।
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्ट्राॅनिक प्वाइंट आॅफ सप्लाई मशीन योजना शुरू किया है। समाजवादी सरकार का प्रयास गरीबों तक लाभ पहुंचाने का है। राशन वितरण प्रणाली अच्छी कर रहे है। टेक्नोलॉजी से जुड़कर गरीबों को लाभ दे रहे। समाजवादी पेंशन में भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा।