अखिलेश यादव ने गुरुवार को यूपी में शुरु किया EPOS योजना का शुभारंभ

ratan-tata-with-akhilesh-yadav-5677b9041f063_exlstयूपी केे सीएम अखिलेश यादव ने गुरुवार को लोक भवन मेंं EPOS योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान उद्योगपति रतन टाटा, सांसद डिम्पल यादव, मुख्य सचिव राहुल भटनागर भी मौजूद रहे। सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि रतन टाटा का बहुत-बहुत आभार है। रतन टाटा तरक्की के रास्ते पर चल रहे हैं। रतन टाटा का नाम सदियों पुराना है।

सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली को पारदर्शी बनाने के लिए इलेक्ट्राॅनिक प्वाइंट आॅफ सप्लाई मशीन योजना शुरू किया है। समाजवादी सरकार का प्रयास गरीबों तक लाभ पहुंचाने का है। राशन वितरण प्रणाली अच्छी कर रहे है। टेक्नोलॉजी से जुड़कर गरीबों को लाभ दे रहे। समाजवादी पेंशन में भी टेक्नोलॉजी का प्रयोग होगा।

 सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य बेहतर होगा, तभी देश आगे बढ़ेगा। सीएम ने कहा कि आने वाली पीढ़ी स्वस्थ हो, यह हमारी कोशिश है। सीएम अखिलेश ने कहा कि माताओं, बहनों के स्वास्थ्य का खयाल रखना जरुरी, 24 घंटे बिजली शहरों, 18 घंटे गांवों में दे रहे हैं। गाँव-गाँव एंबुलेंस सुविधा पहुंच रही है, डायल 100 से पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त किया, जनता को लाभ देना बड़ी चुनौती है।
 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com