बीते 24 घंटों में 13,313 नए कोरोना मामले आए सामने, 38 लोगों की हुई मौत…

देश में कोरोना मामलों में एक दिन बाद फिर इजाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में 13,313 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस दौरान 10,972 लोग ठीक हुए हैं और 38 लोगों की मौत हुई है। बता दें कि कई दिनों बाद मौत का आंकड़ा 30 के पार गया है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,941 हो गई है।

एक्टिव केस 83990 हुए

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्टिव केस में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। 24 घंटे के दौरान एक्टिव केसों में 2,303 मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है। अब कुल एक्टिव केस 83,990 हो गए हैं। वहीं इसी के साथ दैनिक सकारात्मकता दर भी बढ़कर 2.03 फीसद हो गई है।

केरल में हुई सबसे ज्यादा मौत

बता दें कि बीते 24 घंटों में 38 नए मौत के आंकड़े में केरल के 20, उत्तर प्रदेश के चार, दिल्ली और महाराष्ट्र के तीन-तीन, पंजाब और पश्चिम बंगाल के दो-दो और हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और मिजोरम के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।

गौरतलब है कि देश में अब तक कुल मौतों में महाराष्ट्र से 1,47,892, केरल से 69,917, कर्नाटक से 40,113, तमिलनाडु से 38,026, दिल्ली से 26,242, उत्तर प्रदेश से 23,532 और पश्चिम बंगाल से 21,212 मौतें शामिल हैं।

मनसुख मंडाविया लेंगे बैठक

देश में बढ़ते कोरोना मामलों के चलते केंद्र सरकार हरकत में आ गई है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया गुरुवार को विशेषज्ञों की कोर टीम के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इससे पहले 13 जून को मंडाविया ने टीकाकरण अभ्यास हरघर दस्तक 2.0 अभियान की प्रगति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रियों और राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक की अध्यक्षता की थी।

बैठक में टीकाकरण अभियान पर भी चर्चा की जाएगी। बता दें कि राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 196.62 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com