जब पुरुषों में सेक्स करने की इच्छा कम होती हैं या वह सेक्स के दौरान ज्यादा उत्तेजित नहीं हो पाता हैं तो ऐसे में वियाग्रा का प्रयोग किया जाता हैं. सामान्यतः यह वियाग्रा का प्रयोग अधिकतर पुरुष ही करते हैं जो उनके इरेक्टाइल डिसफंक्शन के इलाज के काम आती है. लेकिन क्या होगा जब महिलाएं इस वियाग्रा का उपयोग करना शुरू कर दे? क्या उनके अंदर की यौन इच्छाए भी जाग जायेगी? क्या वो भी पुरुषों की भाति अधिक उत्तेजित हो जायेगी? यदि आपके मन में भी यह सवालात उठ रहे हैं तो फ़िक्र मत कीजिए हम इन सारे सवालों का जवाब देंगे.
महिलाओं और पुरुषों के शरीर की संरचना काफी अलग होती हैं. यहाँ तक कि उनके शरीर के अंदर के हारमोन्स और अंदरूनी क्रियाविधि में भी फर्क होता हैं. इसलिए जब महिलाएं इस वियाग्रा का सेवन करती तो उनके शरीर पर इसका कोई असर नहीं होता हैं. लेकिन आपको निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं. यदि किसी महिला में तनाव या किसी और वजह से सेक्स करने की इच्छा ना हो तो इस समस्या के समाधान के लिए बाजार में महिलाओं के लिए विशेष तोर पर दवाएं उपलब्ध हैं.
महिलाओं के बुब्स से जुड़ी इन बातो को जानकर हो जाएंगे हैरान, नहीं होगा यक़ीन
ऐसी ही एक दवा हैं फ्लिबान्सेरिन. यह दवा वियाग्रा की तरह ही काम करती हैं. यह महिलाओं के दिमाग पर सीधा सीधा असर डालती हैं. इस दवाई के सेवन से महिलाओं में सेक्स करने की इच्छा और भी प्रबल हो जाती हैं. उन्हें अपने शरीर पर पुरुषों का स्पर्श अच्छा लगने लगता हैं और वो पहले की तुलना में अधिक कामूक हो जाती है.