लखनऊ. यूपी में योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद से अयोध्या में राम मंदिर बनने का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. इसी कड़ी में पूर्व बीजेपी सांसद डा.राम विलास दास वेदांती ने शनिवार को रामलला का दर्शन करने के बाद बड़ा बयान देते हुए कहा कि 6 सितंबर 2018 से राम मंदिर निर्माण शुरू होगा। निर्माण शुरू न होने पर वह नयी तारीख का एलान करेंगे.
आप को बता दें कि गुरुवार को बीजेपी के पूर्व सांसद और विवादित बाबरी ढांचा गिराने के आरोपी रामविलास वेदांती ने बड़ा दांव खेलते हुए कहा था की वेदांती ने कहा है कि विहिप नेता अशोक सिंघल, महंत अवैद्यनाथ और उनके कहने पर ही 6 दिसंबर, 1992 को कार सेवकों ने बाबरी विध्वंस किया था.
वेदांती ने कहा है कि जिस समय हमलोग कार सेवकों को ऐसा करने के लिए कह रहे थे, उस वक्त लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, विनय कटियार समेत अन्य आरोपी और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के नेता कार सेवकों को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे. वेदांती ने कहा है कि भले ही उन्हें इसके लिए फांसी हो जाए लेकिन वो अपने इस बयान से नहीं पलटेंगे. बता दें कि अशोक सिंघल और महंत अवैद्यनाथ का निधन हो चुका है.