शोज में ऐसे किरदार होते हैं, जो शो का इतना अहम हिस्सा होते हैं कि उनके बिना शो की कल्पना भी नहीं की जा सकती। कुछ महीने पहले जब अक्षरा यानि हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ छोड़ा तो दर्शकों के लिए यह शो खत्म होने की ही तरह था। उनके फैंस कई दिनों तक तो सोशल मीडिया के जरिए अक्षरा को याद करते रहे।
इसी तरह शिल्पा शिंदे जब ‘भाबीजी घर पर है’ शो से अलग हो गई थी तो नई अंगूरी भाभी को एक्सेप्ट करने में फैंस ने लंबा समय लिया था।
अब अगर हम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की बात करें तो क्या आप दया भाभी के बगैर इस शो को कल्पना भी कर सकते हैं? नहीं ना? ऐसा करना नामुमकिन सा लगता है। लेकिन खबरों को मानें तो दया भाभी यानि दिशा वकाणी वाकई शो छोड़ने वाली है।
आपको क्या लगता है, दया भाभी के चले जाने के बाद कोई जगह कौन ले पाएगा? आइए जानने की कोशिश करते हैं?
दर्शकों के दिलों पर राज करती हैं दया बेन
ये हैं भारत की वो खूबसूरत लड़कियां जिन्हें देख के आपके मुह से सिर्फ वाह ही निकलेगी नही यकीन तो खुद देख ले..
कोई भी व्यक्ति जिसे ‘तारक मेहता…’ पसंद हो और वो दया भाभी का फैन ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। दया बेन अपने भोलेपन और खास आवाज के लिए जानी जाती हैं। उनके फैंस उनके मासूमियत भरे सवालों के ही दीवाने हैं।
2008 से कर रही हैं दर्शकों का मनोरंजन
मुख्य रूप से गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाली दिशा वकाणी पिछले 9 सालों से लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला रही हैं। दया भाभी के किरदार के लिए वे कई अवार्ड्स भी जीत चुकी हैं।
टप्पू छोड़ चुका है शो
अभी कुछ महीनों पहले ही जेठालाल और दया भाभी के बेटे टप्पू यानि ‘भव्य गांधी’ ने शो छोड़ा था। भव्य की जगह राज अनादकत को शो में नया टप्पू बनाकर लाया गया।
माँ बनने वाली हैं दिशा
अभी कुछ दिनों पहले ही खुशखबरी आई थी कि 38 वर्षीय दिशा वकाणी के घर जल्द ही किलकारियां गूंजेंगी। दिशा ने 24 नवंबर 2015 में मुंबई बेस्ड सीए मयूर से शादी रचाई थी।
अब आई यह खबर चूंकि दिशा गर्भवती हैं। इसलिए उन्होनें जल्द ही मेटरनिटी ब्रेक पर जाने का मन बना लिया है। सूत्रों के अनुसार,”दिशा प्रेग्नेंट हैं और लेखकों के साथ पूरी टीम कोई रास्ता निकालने में लगी है, जिससे उन्हें कुछ महीनों की छुट्टी दी जा सके।”
कर सकती हैं काम
दया बेन का किरदार कितना अहम है यह शोमेकर्स भी जानते हैं और वो उन्हें शो से जाने नहीं देना चाहते हैं। इसलिए सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि “अगर कभी उनकी जरुरत पड़ी तो वो कुछ सीन कर भी सकती हैं।”
अब कौन होगी टप्पू की माँ? इस बारे में कहाब्रा आ रही है कि, दिशा और मेकर्स इस पर पहले ही बात कर चुके हैं। वो उन्हें रिप्लेस करने के बिल्कुल इच्छुक नहीं है। वो मानते हैं कि दिशा इस शो का अभिन्न हिस्सा हैं। इसलिए वो ऐसा रास्ता निकाल रहे हैं जिससे शो और दिशा दोनों को फायदा हो।
सिर्फ कुछ समय की होगी यह दूरी यह तो बहुत ही खुशी की बात है कि दया बेन बस कुछ ही वक्त के लिए शो से दूर होंगी। खबर के अनुसार डिलीवरी के बाद वो जल्द ही लौट आएंगी।