पिछले कुछ समय में ओडिशा ने कई बड़े खेल इवेंट का आयोजन किया है। हॉकी हमेशा से ओडिशा की ताकत रही है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी, हॉकी वर्ल्ड लीग या कुछ दिनों बाद होने वाले वर्ल्ड कप के लिए ओडिशा सरकार नए प्रयोगों से भी नहीं चूक रही।
सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले, महान बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद और ओलंपिक मेडलिस्ट शूटर गगन नारंग भुवनेश्नर पहुंचे, जहां ओडिशा सरकार ने कई उद्योगपतियों की मौजूदगी में एमओयू साइन करवाए। जिसका मकसद राज्य में खेलों के आधारभूत ढांचे को और बेहतर बनाना होगा।