सेक्स इंसान के अंदर मौजूद उत्कंठा, चिंता और डिप्रेशन को कम करता है और आत्मविश्वास को बढ़ाता है. कोई कितना भी बिजी क्यों न हो जब बात सेक्स की आती है, तो पूरा ध्यान उसपर ही आकर्षित हो जाता है.
एक अजीब खोज की है, जिसके मुताबिक पंपकिन(Pumpkin)यानी कद्दू की महक पुरुषों के प्राइवेट पार्ट में खून के बहाव को बढ़ा देती है. इसलिए जो पुरुष सेक्स के दौरान इरेक्शन की समस्या से जूझ रहे हैं उन्हें रोजाना खाने में कद्दू को शामिल कर लेना चाहिए.
महिलाऐं चाहती संभोग के दौरान आपने पार्टनर से ये सब…
एक रिसर्च के मुताबिक जिस पुरुष का प्राइवेट पार्ट जितना लंबा होता है, उसकी पत्नी द्वारा उसे धोखा देने की संभावना उतनी ही ज्यादा होती है. हाल ही में सामने आई स्टडी के मुताबिक ऐसे पुरुष जो बच्चे संभालने में अपनी पत्नियों की मदद करते हैं उनकी सेक्स लाइफ बेहतर होती है, लेकिन द अमेरिकन सोशिलॉजिकल रिव्यू में प्रकाशित एक स्टडी की मानें तो जो कपल घर के कामों और जिम्मेदारियों में एक दूसरे की मदद करते हैं, वे कम सेक्स करते हैं. इतना ही नहीं, इस स्टडी के ऑथर्स की मानें तो ऐसे पुरुष जो घर के कामकाज जैसे- सफाई, कपड़े, बर्तन धोने जैसे काम करते हैं,उन पुरुषों की तुलना में कम सेक्स करते हैं जो घर के कामकाज की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं देते हैं.