अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं या नई-नई मां बनी हैं तो इस तरह करें हरतालिका तीज व्रत पर कुछ बातों का रखे...

अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं या नई-नई मां बनी हैं तो इस तरह करें हरतालिका तीज व्रत पर कुछ बातों का रखे…

आज हरतालिका तीज है. अगर अाप प्रेग्नेंट हैं या नई-नई मां बनी हैं और तीज का व्रत करना चाहती हैं तो आप और आपका बच्चा सुरक्ष‍ित रहे इसके लिए व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान जरूर रखें.अगर आप भी प्रेग्नेंट हैं या नई-नई मां बनी हैं तो इस तरह करें हरतालिका तीज व्रत पर कुछ बातों का रखे...देखें, क्या है अमेरिका की कुंडली में, आने वाले 30 दिन होंगे भारी, ले सकते है ये बड़े गलत फैसले…

प्रेग्नेंसी के दौरान व्रत रखने का फैसला आपकी सेहत को देखने के बाद ही लिया जा सकता है. इसलिए, प्रेग्नेंसी में मां और बच्चे को व्रत की वजह से होने वाले किसी भी जोखिम से बचने के लिए यह बहुत जरूरी है कि डॉक्टर से पहले सलाह ले ली जाए.

अगर आप प्रेग्नेंसी व्रत कर रही हैं तो इन बातों का ख्याल रखें…

1. प्रेग्नेंसी में फास्ट के दिन चाय या कॉफी ज्यादा न पीयें. इससे आपको डीहाइड्रेशन हो सकता है, जो बच्चे के लिए खतरा बन सकता है. इसलिए ज्यादा से ताजा जूस पीयें और ताजा व साफ फल खाएं.

2. व्रत में मीठी चीजें खा सकते हैं. लेकिन प्रेग्नेंसी में ज्यादा मीठा खाना बच्चे और मां दोनों के लिए अच्छा नहीं होता. इसलिए इसकी जगह आप फल पर ही निर्भर रहें तो ज्यादा अच्छा है. 

3. निर्जला व्रत करने की गलती न करें. ये याद रखें कि आपके साथ आपका बच्चा भी आपके खाने और पीने पर निर्भर करता है. इसलिए व्रत के दौरान नारियल पानी आदि पीते रहें.

4. व्रत के दिन बहुत ज्यादा ना चलें. खासकर लंबी दूरी तक ना जाएं. बाहर तेज धूप में निकलने से बचें.

5. पूजा के लिए लंबी अवधि तक ना बैठे रहें. इससे प्रेग्नेंट महिला को तकलीफ हो सकती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com