मंगलवार को दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के रेट पुराने स्तर क्रमश: 68.50 रुपये, 70.64 रुपये, 74.16 रुपये और 71.07 रुपये प्रति लीटर पर कायम रहे. वहीं डीजल के दाम की ही बात करे तो दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के रेट क्रमश: 62.24 रुपये, 64.01 रुपये, 65.12 रुपये और 65.70 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर ही बने रहे.
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को बढ़ोतरी देखने को मिली थी जिसके बाद आज यानी मंगलवार को राजधानी दिल्ली समेत चारों महानगरों में तेल के दामों में राहत मिली है. जी हाँ… सोमवार को पेट्रोल के रेट में 21 पैसे की तेजी आई थी लेकिन मंगलवार को दाम पुराने स्तर पर ही बने रहे. आपकी जानकारी के लिए बता दें ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आने से भविष्य में पेट्रोल और डीजल के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं.
मजदूर संगठनों की क्या है मांग? 20 करोड़ कर्मचारी शामिल…
गौरतलब है कि साल के पहले दिन यानी 1 जनवरी को पेट्रोल के रेट में 19 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. इसके बाद दो दिन तक पेट्रोल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ और फिर 4 जनवरी को पेट्रोल 21 पैसे और 5 जनवरी को 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था. अगर आप भी अपने शहर की पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं तो उसके लिए आप iocl.com पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट पर सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.