जौनपुर में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने शुक्रवार को पीएम मोदी और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ हवा-हवाई बातें कर रही हैं, जबकि सपा दो खेमे में बंट गई है और दोनों खेमें एक-दूसरे को हराने में जुटे हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि बीएसपी सरकार में अपराधी जेल में होंगे.
वहीं मायावती ने कहा कि बीच चुनाव में केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए, क्योकि बीजेपी के पहले ही हार की आशंका लगने लगी हैं.मायावती ने कहा कि नोटबंदी से आम जनता परेशान हुई, राजनीति स्वार्थ के चलते बिना तैयारी नोटबंदी की गई.
बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि इससे सैकड़ों लोग बेरोजगार हो गए. उन्होंने कहा कि पीएम बताएं, कितना कालाधन जमा हुआ. कितनों को सजा दी, सार्वजनिक रुप से बताएं. किसी भी गरीब के खाते में रुपए नहीं आए.
मायावती ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि बीजेपी को भूलकर वोट मत द्दे, अन्यथा केंद्र व प्रदेश में सरकार बनते ही अति पिछड़े वर्ग और मुश्लिम को भारी नुकसान होगा.