![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/01/sex-addiction-women_20181159184.jpg)
दरअसल, सेक्स करने वाली भी एक बिमारी है जिसके चलते महिला सेक्स के लिए तड़पने लगती है और चाहती है उसका पार्टनर उसके साथ सेक्स करे। बता दें, कि रोज सेक्स करने से महिला का पति इंकार कर देता है तो वह अपने पति के सामने सेक्स करने के गिडगिडाना पड़ता है। इसके लिए डॉक्टर्स भी कहते हैं कि महिला जननांग उत्तेजना विकार (PGAD) नामक बीमारी से पीड़ित है। इसके बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस पर रिसर्च जारी है।
MC यानि माहवारी के दिनों में महिलाएं नहीं करती है यह सब काम, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
इसमें महिला रोज़ सेक्स करने के लिए गिड़गिड़ाती है। इस बिमारी पर मिशिगन यूनिवर्सिटी की न्यूरोलॉजिस्ट डॉ़ गुंटा ने बताया कि अभी तक इस बीमारी के कारण करीब 30 तरह की दवाएं दी जा चुकी हैं जिससे कोई फर्क नहीं पड़ा। यह बिमारी अमेरिका की 23 वर्षीय अमांडा को हुई है जिसके कारण वो जॉब भी नहीं कर पा रही है।वहीं उसका मंगेतर इस बिमारी के चलते उसका साथ दे रहा है और हर दिन सम्भोग के लिए तैयार रहता है।