अगर आप स्मार्टफोन यूजर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से वाकिफ होंगे. प्ले स्टोर पर हर तरह की ऐप मौजूद पर उसके साथ साथ फेक ऐप की भी भरमार है. ये देखने में बिल्कुल रियल ऐप जैसे लगते हैं.
अगर आप इन्हें डाउनलोड कर लेते हैं तो डाटा हैक होने का खतरा भी होता है. फोन की प्रोसेसिंग और स्पीड पर भी इसका बुरा असर पड़ता है. तो आइए बताते हैं फेक ऐप्स को पहचानने के कुछ तरीके
पब्लिशर सोर्स का रखें ध्यान
आप जब भी कोई ऐप डाउनलोड करें तो सबसे पहले उसका सोर्स देख लें. ऐप के नीचे उसके सोर्स की जानकारी दी होती है. इससे आप आसानी जेनविन ऐप्स की पहचान कर पाएंगे.
फेसबुक लेकर आने वाली है यह शानदार फीचर, विडियो बनेगे और मज़ेदार
ऐप रिव्यू जरूर पढ़ें
कोई ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसके रिव्यू जरूर पढ़ें. ऐप कैसा है, कैसे काम करता है, यूजर कितने स्टार देत हैं. इन सब बातों का पता आपको वहां से लग जाएगा. आपसे पहले उस ऐप को इस्तेमाल करने वाले अपना एक्सपीरिएंस वहां लिखते हैं.
ऐप के व्यू मोड को करें विजिट
प्ले स्टोर पर आप ऐप से जुड़ी सारी जानकारी रीड मोर के जरिए ले सकते हैं. ऐप के लॉन्च की तारिख,सब्सक्राइबर्स,वर्जन सारी डीटेल वहां मिल जाएगी.
नाम और लोगो का रखें ध्यान
जब भी आप डाउनलोड करें तो ऐप के नाम पर जरूर ध्यान दें. कई बार जल्दबाजी लोग ऐसे ऐप डाउनलोड कर लेते हैं जिनके नाम और लोगो असली से मिलते जुलते होते हैं पर वो होत नकली हैं.