खांसी में निकला लंग्स के शेप का ब्लड क्लॉट, वायरल हो रही है फोटो, मच रहा है लोगो में हडकंप

 हार्ट अटैक की वजह से पिछले दिनों एक शख्स को कैलिफोर्निया विश्ववविद्यालय के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई। लेकिन, चेकअप के दौरान डॉक्टर्स की टीम ने पाया था कि उसके शरीर में ब्लड के साथ एक क्लोट भी बह रहा था। जो खांसी के जरिए बाहर आया जिसे देखकर पूरी टीम हैरान थी।

यह था मामला

कैलिफोर्निया विश्ववविद्यालय में मौजूद डॉक्टर गैविट वुडर्ड और जॉर्ज विजेलथलर की टीम ने इस अजीब से दिखने वाले खून के थक्के की तस्वीर जारी की है, जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। एक मरीज हार्ट की बीमारी की वजह से सैन फ्रांसिस्को की कैफिफोर्निया यूनिवर्सिटी में भर्ती कराया गया था। मरीज को बचाने के लिए डॉक्टर्स ने बड़ी योजना बनाई और उसका इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने पाया कि, मरीज के ब्लड में एक क्लोट बह रहा है, जो किसी ऑर्गन की तरह हो सकता है। इस दौरान मरीज को तेज खांसी आई और उसके बलगम में लंग्स की शेप का एक ब्लड क्लोट बाहर निकला। इसकी लंबाई लगभग 6 इंच थी और जो दिखने में लंग्स या किसी ब्रोन्कियल पेड़ की तरह लग रहा था।

हैरान थी पूरी टीम

यूनिवर्सिटी अस्पताल के कॉर्डियोथोरैसिक सर्जरी के सहयोगी गैविट वुडर्ड ने बताया कि, दवाओं के बावजूद ब्लड क्लोट मरीज के शरीर में इधर से उधर घूम रहा था। वुडर्ड के अनुसार, मरीज के ब्लड में ये क्लोट काफी वक्त से मौजूद था। जो देखने में बिलकुल फेफड़ों की तरह लग रहा था। इस ब्लड क्लोट को देखकर पूरी टीम काफी हैरान थी।

वायरल हो रही है तस्वीर

ब्लड क्लोट की ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है। लोग इस देखकर हैरानी जता रहे हैं वहीं कुछ लोग इसे शेयर भी कर रहे हैं। कई लोग इसके बारे में विस्तार से जानना भी चाह रहे हैं। लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए एक्सपर्ट से कई सवाल भी किए हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com