278 नव विवाहित जोड़ों पर किए गए एक नए अध्ययन में कहा है कि सेक्स से इंसान के स्वभाव का पता लगाया जा सकता है. इसी के साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों के पांच बड़े व्यक्तित्व लक्षणों के आधार पर एक व्यक्तित्व परीक्षा भी ली.
शोधकर्ताओं ने 20 से 30 साल के बीच के नव विवाहितों से तीन अलग-अलग तरह के सवाल किए और दो सप्ताह के लिए अपनी डायरी में अपनी दिनचर्या को नोट करने को कहा. उन्हें कहा गया कि वे डायरी में दर्ज करें कि क्या उन्होंने रोज सेक्स किया. अगर किया तो वो एक से सात तक की गिनती में उसे कितने मार्क्स देंगे. परिणामों से पता चला कि जोड़ों ने दो सप्ताह की इस अवधि में औसतन तीन से चार बार सेक्स किया.
सेहतमंद रहने के लिए अखिर क्यों जरूरी संभोग…
पिछले अध्ययनों में पाया गया था कि पुरुष महिलाओं की तुलना में अधिक सेक्स की इच्छा रखते हैं और इसकी पहल भी ज्यादा करते हैं. हालांकि संतुष्टी एक दूसरा विषय है और ये सही से नहीं बताया जा सकता है कि अधिक खुश रहने वाले कपल कितनी बार सेक्स करते हैं. लेकिन सेक्स संबंधों को मजबूत बनाता है इसमें कोई दो राय नहीं है.