कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी पर राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल चुनावों के वक्त ही राम को याद करती है और फिलहाल इसके टाइटल का विवाद सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. 
दरअसल, मंगलवार को एक निजी न्यूज चैनल के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सीपी जोशी ने कहा कि बीजेपी राम मंदिर का निर्माण नहीं करा सकती. राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस या कांग्रेस का प्रधानमंत्री ही कराएगा. उन्होंने बोला साल 1985 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने ही उस विवादित परिसर का ताला खुलवाया था.
इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. सीपी जोशी ने कहा, कांग्रेस पार्टी द्वारा ही ताला खुलवाया गया था. जिसके बाद वह बोले राम मंदिर भी कांग्रेस पार्टी ही बनवाएगी या कांग्रेस का प्रधानमंत्री ही बनवाएगा. बीजेपी पर निशाना साधते हुए जोशी ने कहा, बीजेपी यह नहीं बनवा सकती, यह केवल वोट मांग सकती है. वह बोले, हम आज कह रहे हैं टाइटल का फैसला होंने दें, सिविल सूट का मामला चल रहा है. जब तक सिविल सूट का फैसला न हो तब तक प्रधानमंत्री क्या कर सकता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal