ऐसे लड़कों को जरा सा भी पसंद नहीं करतीं लड़कियां…

इंसान को अपनी अहमियत का अहसास होना चाहिए. प्रेम में अपने वजूद को कई लोग खो देते हैं जिससे बचना चाहिए. क्योंकि जब आपको अपनी अहमियत का एहसास नहीं रह जाएगा तो कोई भी आपकी इज्जत नहीं करेगा इसलिए प्रेम डूबकर करें लेकिन आत्मसम्मान बनाए रखेप्रेम में सप्राइज देना, गुलदस्ता देना या फिर कोई उपहार देना सुखद एहसास दिलाता है. लेकिन अगर आप ज़बरदस्ती ही किसी को खुश करने पर चौबीसों घंटे लगे रहेंगे तो आपकी यह आदत उनके लिए बोझिल बन जाएगी. आप कभी नहीं चाहेंगे कि जिससे आप इतना प्यार करते हैं आप उसे अखरने लगें.

बेबी, जानू, स्वीटी जैसे क्यूट नामों से आप अपनी महबूबा को बुलाना पसंद करते हैं लेकिन आपको समझना चाहिए कि आपका पार्टनर हमेशा अच्छे मूड में नहीं होता है. आपको तो लगता है कि आप प्यार दे रहे हैं लेकिन दरअसल आप उनकी परेशानी को और बढ़ा ही रहे होते हैं. पार्टनर के मूड के हिसाब से बात करने की कोशिश करें.

प्रेम में साथ की जरूरत होती है एक दूसरे का सुख दुख बांटने की आवश्यकता होती है. हालांकि कई बार ऐसा होता है कि हम अनजाने में अपने दुख को पार्टनर के साथ कुछ ज्यादा ही शेयर करने लग जाते हैं. धीरे-धीरे आपका दुखड़ा संभालना लड़की के लिए मुश्किल हो जाता है और वे आपको मजबूरन छोड़ जाती हैं.

अगर रिलेशनशिप में पहले जैसी बात नहीं रही तो करें ये 5 काम…

प्रेम में झूठ ज्यादा दिन तक नहीं चलता है. ये जरूरी नहीं है कि जो आपको पसंद हो वही पार्टनर को भी पसंद हो तभी आप अच्छे कपल साबित होंगे. हर इंसान अलग होता है और यही आपको खास बनाता है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com