आज तक आपने कई मंदिरों के बारे में सूना होगा लेकिन हम आपको आज जिस मंदिर के बारे में बता रहे हैं उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे और ना चाहते हुए भी आपको इस पर विश्वास करना ही पड़ेगा. हम आपको आज भगवान काल भैरव मदिर के बारे में बता रहे हैं. आपको बता दें इस मंदिर में लड्डू या मोठे का भोग नहीं बल्कि मदिरा का भोग लगाया जाता है.
जी हाँ… ये मंदिर उज्जैन में हैं जिसके बाहर प्रसाद, फूल और शराब की कई दुकानें मौजूद है और यहाँ पर जो भी भक्त आता है वो भगवान के लिए यह सब लेकर जाता है. आपको बता दें इस मंदिर में भगवान काल भैरव के मुंह के पास में एक कटोरा रखकर और उसमें शराब डाल दी जाती है और फिर वो शराब अपने आप गायब हो जाती हैं.
मसाला भी करता है आपके दिन को सफल, किस दिन खाएं कौन सा मसाला, जानकर जायेंगे चौंक
जो भी इस मंदिर में आता है वो हैरान हो जाता है. ये मंदिर करीब 6 हजार साल पुराना हैं. आज तक इस मंदिर के रहस्य के बारे में कई वैज्ञानिकों ने भी खुलासा कर लिया लेकिन इस मंदिर का रहस्य आज भी एक रहस्य ही बना हुआ है जिसके बारे में कोई नहीं जानता है.