अक्सर जब हम किसी अंजान इंसान से मिलते है तो हमें उसके बारे में कुछ भी पता नही होता है कि वो कैसा है, मतलब उसका स्वभाव कैसे है, उसे क्या चीज पसंद है और क्या नही. अगर हम उसके साथ फ्रेंडशिप करती हो या उसके साथ मिलकर कोई काम करना हो तो हम उस पर कितना यकीन कर सकते है ये तमाम चीजे हमारे दिमाग में ऐसे समय में आती है. क्योंकि उसके बारे में तो हमें कुछ भी पता नही होता है. हालाँकि ज्योतिष शास्त्र से हम उस व्यक्ति के स्वभाव के बारे में जान सकते है. हालाँकि आपने तमाम ज्योतिषी को किसी के हाथ की रेखा देखकर उसके बारे जीवन के बारे में बताते सुना होगा कि उसका भविष्य कैसा है उसकी किसके साथ शादी होगी, उनका व्यवहार कैसे है, वही कुछ ज्योतिषी को किसी इंसान के मस्तिष्क की रेखा को देखकर उसके भविष्य और उसके करियर के बारे में भविष्यवाणी करते हुए सुना होगा….मगर आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे है जिसे भी देखकर आप अपने सामने वाले इंसान की बारे में बहुत कुछ जान सकते है. जी हाँ, आप किसी के हाथ की उंगुलियों को देखकर भी उसके बारे बहुत कुछ जान सकते है. तो चलिए को आज हम आपको बताते है कि किसी व्यक्ति के हाथों की ऊँगली देखकर आप उसके बारे में कैसे जान सकते है कि सामने वाला व्यक्ति कैसा है|
हाथ की सबसे छोटी उंगली आगे की तरफ नुकीली हो
ज्योतिषी शास्त्र के अनुसार जिसके हाथ की सबसे छोटी उंगली आगे की तरफ नुकीली हो तो उसका दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है. ऐसे व्यक्ति काफी बुद्धिमान होते है, और उनकी मेमोरी पॉवर भी कंप्यूटर ही तरह तेज होती है, यानि की बाकी लोगों से इनकी मेमोरी तेज होती है|
बेहद जल्दबाजी में हुई थी अमिताभ और जया की शादी, इस शादी के पीछे क्या हैं वजह…
हाथ की सबसे छोटी उंगली का आखरी सिरा चौकोर हो
ऐसे लोग काफी समझदार होते है, ये लोग हर काम बड़ी ही समझदारी के साथ करते है. ऐसे लोग काफी दूर का सोच के चलते है, इसके साथ ही ये इतने हुनरमंद होते है कि हमेशा दूसरों से दो कदम आगे ही चलते है|
हाथ की सबसे छोटी उंगली टेढ़ी हो
अगर किसी के हाथ की सबसे छोटी उंगली टेढ़ी हो तो समझ लीजिये कि ये लोग कामयाब लोग नही है. ये अपनी लाइफ में कई बार असफल हुए है. इसके साथ ही ऐसे लोग दूसरों के जैसे योग्य और काबिल नही होते है|
हाथ की उँगलियों की लम्बाई एक जैसी
जिस व्यक्ति के हाथों की उंगलियाँ लम्बाई में एक जैसी यानि एक सामान्य होती है, ऐसे व्यक्ति काफी मेहनती होती है. ऐसे लोग अपनी काबिलियत से ही किसी काम को करने के लिए आगे बढ़ते है. इसके साथ ही ऐसे लोगों को परिवार और समाज में काफी मान –सम्मान मिलता है|
हाथ की उँगलियों की लम्बाई सामान्य से अधिक लम्बी
अगर किसी के हाथ की उँगलियों की लम्बाई सामान्य से अधिक लम्बी होती है ऐसे लोग काफी चालाक होते है, ये अपने काम इतनी चालाकी से कर लेते है कि किसी को इसकी फ़नक तक नही लगती है. इसके साथ ही ये लोग सिर्फ अपना ही भला सोचते है, इन्हें जरा सा भी मौका मिलता है तो ये सामने वाले के साथ भी चालाकी कर लेते है|