हमारे जीवन में घटित होने वाली सारी घटनाओं का मुख्य कारण गृहों (House moment) की चाल से संबंधित होता है, क्योंकि गृह अपनी चाल से राशियों (Zodiac) को प्रभावित करते है, और जो व्यक्ति जिस राशि से संबंधित होता है, उसी के आधार उसके जीवन में बदलाव आने लगते है।
इसके अतरिक्त हिन्दु पंचाग (Hindu Panchang) में हर माह एक अमावस्या (New moon) आती है, रात्रि में जब पूर्ण अंधकार होता है, तो यह रात पूर्णिमा (full moon) के रात के विपरीत होती है, आपकी जानकारी के लिये बता दे कि ज्योतिष शास्त्र (astrology system) व तंत्र शास्त्र में इस संबंध में सविस्तार बताया गया है, इसके अनुसार अमावस्या के दिन किये गए उपाय त्वारित फलदायक होते है, इस दिन आप रूठे हुए ग्रह (8 Houses) और पित्रों को भी आसानी से मना सकते है।
ये सीन करते वक़्त अपनी इज्जत की भीख मांग रहीं थी माधुरी उसके बाद भी ये अभिनेता असलियत में माधुरी के ऊपर …
ऐसा सभी लोगो की मान्यता है। आज हम आपको इस दिन होने वाले उपायों के संबंध (Relation) में बताने वाले है जिसके उपयोग आपके लिये काफी हद तक लाभकारी सिद्ध होगें आज हम आपको एक ऐसा उपाय (Solution) बताने वाले है जिसका प्रयोग करके आप अपनी जिन्दगी सवार सकते है!
आपको बता दे आज हम जो आपको उपाय (Treatment) बताने वाले है उसको करने से आपके सभी काम पूरे हो जायेंगे आपको बता दे इस दिन गंगा स्नान (Ganga Bath) करने से आप के पाप धुल जाते हैं । लेकिन जो लोग गंगा स्नान नहीं कर सकते हैं वह कहीं भी स्नान करके शिव-पार्वती (Shiv-parvati) और तुलसी की पूजा करें ,यह काफी लाभकारी होता है।
इसके अलावा जो आज के दिन पूजा होती है जल्दी सुनी जाती है और आज के दिन ही कई तांत्रिक (Tantrik) उपाय किए जाते हैं । अगर आप आज के दिन ये उपाय (Solution) करेंगे तो आपकी सालों से सोई हुई किस्मत जाग जाएगी आपकी सभी मनोकामनाओं (Wishes) को पूरी कर देगी ।आपके जीवन में चल रही परेशानियों (Problems) से आपको आजादी मिल जाएगी!