सब जानते है, कि आज कल द कपिल शर्मा शो के काफी बुरे दिन चल रहे है. जी हां इस शो की आधी टीम के जाने से शो की रेटिंग लगातार कम होती जा रही है. बरहलाल कुछ दिन पहले ये खबर सुनने में आयी थी कि कपिल शर्मा की तबियत नासाज चल रही है. हालांकि तबियत ठीक होने के बाद कपिल ने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी थी. पर आपको जान कर हैरानी होगी कि हाल ही में कपिल शर्मा की तबियत फिर से खराब हो गयी है.