पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा को अपना घर संभालने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि पंजाब विधानसभा चुनावों में एक भी व्यक्ति ने इस भगवा पार्टी को वोट नहीं दिया है। ममता ने आरोप लगाया कि नोटबंदी के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों से जांच कराने की धमकी दे रहे हैं। वे महानगर के हरीशा पार्क इलाके में एक बूस्टर पंपिंग स्टेशन के उद्घाटन के मौके पर बोल रही थीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा को अपने बिखरते घर को संभालने पर ध्यान देना चाहिए। हाल में हुए पंजाब विधानसभा चुनावों में किसी ने भी उसे वोट नहीं दिया है। ममता ने कहा कि कांग्रेस की ओर से की गई गलतियों की वजह से ही भाजपा केंद्र में सत्ता में आई थी। लेकिन अब इसे नहीं दोहराया जाएगा। कांग्रेस ने अपनी गलतियों से खुद को कमजोर कर लिया है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
				 
		
		 
			 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					