नई दिल्ली: सरकार ने आयकर विभाग द्वारा एसएमएस और ई-मेल के जरिये पूछे गये सवालों के जवाब देने के लिए करदाताओं को पांच दिन का अतिरिक्त समय दे दिया है।
करदाता इन सवालों के जवाब 15 फरवरी तक दे सकेंगे। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने बड़ी संख्या में करदाताओं से उनकी आय के संबंध में सवाल पूछे हैं।
आयकर विभाग ने एक ट्वीट के जरिये जानकारी दी कि बैंकों में नकदी जमा करने पर पूछे गये सवालों के ऑनलाइन जवाब दाखिल करने का समय बढ़ा दिया गया है।
करदाता अब 15 फरवरी तक जवाब दे सकेंगे। आयकर विभाग ने 31 जनवरी को ऑपरेशन क्लीन मनी नाम से अभियान शुरू किया था।
इसके तहत उसने करीब 18 लाख करदाताओं को एसएमएस और ई-मेल भेजकर पांच लाख से ज्यादा संदिग्ध राशि बैंकों में जमा करने वालों से सवाल किये थे।
इन लोगों को दस दिन के भीतर आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉन-ऑन करके जवाब देना था।