एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड ने अपने निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है। 3 जुलाई को हुई बोर्ड बैठक में कंपनी ने निवेशकों को एक शेयर पर 8 बोनस शेयर देने का फैसला किया और साथ ही साथ स्टॉक स्प्लिट किए जाने की भी घोषणा की है। हालांकि, अभी यह इन दोनों फैसलों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलना बाकी है। इस शेयर का प्रदर्शन दमदार रहा है।
बीते 5 सालों की बात करें तो इसने 10927 फीसदी का रिटर्न दिया है। अगर आपके पास Algoquant Fintech Ltd का शेयर है तो इसका फायदा आपको भी मिलने वाला है। अभी कंपनी ने इसके रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की है।
स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर एक साथ
कंपनी एक साथ स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर का तोहफा एक साथ देने जा रही है। एक स्टॉक दो हिस्सों में स्प्लिट होगा। और एक शेयर पर 8 शेयर का बोनस शेयर दिया जाएगा। यानी एक शेयर 18 शेयर बन जाएगा। अगर आपके पास इस कंपनी के 100 शेयर हैं तो वह 1800 हो जाएंगे। यानी एक झटके में 18 गुना का मुनाफा।
असली मल्टीबैगर साबित हुआ Algoquant Fintech Ltd का शेयर
एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड के शेयर असल में मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुए हैं। 16 जुलाई 2020 को कंपनी के एक शेयर की वैल्यू 10.64 रुपये थी। और इसकी कीमत 1150 रुपये के पार जा चुकी है। सोमवार 7 जुलाई 2025 को इसके शेयर 1172 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। यानी 5 साल में इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है।
अभी नहीं आई है रिकॉर्ड डेट
कंपनी की ओर से अभी इसकी रिकॉर्ड डेट नहीं घोषित की गई है। अभी स्टॉक स्प्लिट और बोनस शेयर को लेकर शेयरधारकों की मंजूरी भी मिलना बाकी है। ऐसे में निवेशकों के पास अभी भी इसे खरीदने का मौका है। क्योंकि इन दो कॉर्पोरेट एक्शन से कंपनी के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज ही इसके शेयर 3 फीसदी तक भाग चुके हैं। एल्गोक्वेंट फिनटेक लिमिटेड एक टेक्नोलॉजी बेस्ड ट्रेडिंग कंपनी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal