भारत में आज 12PM बजे Flipkart पर Vivo Z1 Pro एक बार फिर सेल के लिए उपलब्ध होगा. फोन खरीद के लिए Flipkart और Vivo India के ई-स्टोर पर उपलब्ध होगा. फोन की खास बातों में इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा, ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 SoC और 6GB तक की रैम है. इसमें गेम मोड 5.0 और मल्टी टर्बो जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Vivo Z1 Pro के 4GB/64GB मॉडल की कीमत की तो Rs. 14,990, 6GB/54GB मॉडल की कीमत Rs. 16,990 और इसके टॉप एन्ड वैरिएंट 6GB/128GB मॉडल की कीमत Rs. 17,990 है. फोन मिरर ब्लैक, सोनिक ब्लैक और सोनिक ब्लू कलर विकल्प में मौजूद है. इसके सेल ऑफर्स में Reliance Jio का Rs 6000 का कैशबैक सम्मिलित है.
इसे MyJio ऐप पर 40 डिस्काउंट कूपन के रूप में क्रेडिट किया जाएगा. हर कूपन Rs 150 का होगा. Flipkart पर फैशन खरीद पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा. इसी के साथ SBI बैंक उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड के जरिये या EMI के जरिये 10 प्रतिशत के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं. इसके 128GB वैरिएंट पर Rs 17,900 का एक्सचेंज भी उपलब्ध है. पूरा एक्सचेंज लाभ मिलने पर फोन मात्र Rs 90 में आपका हो सकता है.
इसमें 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है. इसमें एड्रेनो 636 जीपीयू दिया गया है. इसमें 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है. यह फोन गेम मोड 5.0 के साथ आता है. इसमें मल्टी-टर्बो फीचर्स मौजूद हैं जिसमें Center Turbo, AI Turbo, Net Turbo, Cooling Turbo और ART++ Turbo शामिल हैं. यह फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर आधारित FunTouch OS 9 पर काम करता है. यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर और 6 जीबी तक की रैम से लैस है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का, दूसरा 8 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है की फोन 21 दिनों का स्टैंड-बाय और 40 घंटे की वॉयस कॉलिंग सिंगल चार्ज पर उपलब्ध कराने की क्षमता रखता है.